चिकित्सक जागरुकता एवं जनकल्याण समिति (PAWA) की मासिक बैठक गनेशपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भौतिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० अमित शर्मा एवं संचालन संघ के महासचिव डॉ० अभिजीत राय ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए
डॉ० अमित शर्मा ने बताया कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की स्थापना सन 1951 में हुई थी। यह दिन फिजियोथेरेपी समुदाय की एकता और एक जुरता का प्रतीक हैं। सन 1996 में वर्ल्ड का फेडरेशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (WCPT) ने 8 सितम्बर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के रूप में नामित किया।
इस बार विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 8 सितम्बर को पूर्वांचल के गोरखपुर जनपद में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से फिजियोथेरेपिस्ट हिस्सा ले रहे है। मिनी मैराथन नौका बिहार पर सुबह ०7बजे से प्रारम्भ होगा। मैराथन के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर व लोकप्रिय चिकित्सक डॉ० मंगलेश श्री वास्तव जी होंगे।
इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संघ के माध्यम से शासन को अवगत कराया जा चुका है कि पूरे प्रदेश से मुन्ना भाई टाइप के फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा ईलाज कर के रोगियो को भ्रमित किया जा रहा है। इससे पहले कि संघ इस पर कड़ी कार्यवाही करे ऐसे फिजियोथेरेपिस्ट जिनके पास बैचलर से कम की डिग्री न हो और उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी में रजिस्टर्ड न हो अपनी प्रैक्टिस को बन्द कर दे अन्याय भविष्य में संघ व शासन कड़ी कार्यवाही को बाध्य होगा।
महासचिव ने प्रदेश अध्यक्ष के बातो का पुरजोर समर्थन करते हुये मिनी मैराथन की सफलता की कामना की है।
बैठक में डॉ० रितेश सिंह डॉ० नरेन्द्र त्रिपाठी डॉ० दिनेश दूबे डॉ० अरुण कुमार डॉ०सतीश सिंह डॉ० कृष्णा वर्मा डॉ० सुवियहसन डॉ०राशि अरोरा सहित बस्ती मण्डल के सैकड़ों फिजिथेरेपिस्ट उपस्थित ये जो कि गोरखपुर के मिनी मैराथन में हिस्सा लेने के बाद घर वापस हो रहे थे।