अलीगढ़ की अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव जमनपुर के रहने वाले अंशु ने दुबई में हुई एशियन एमेच्योर चेस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जनपद, प्रदेश व देश का नाम किया रोशन, प्रतियोगिता में एशिया के 28 देशों के खिलाड़ियों ने लिया था भाग, प्रतियोगिता में अंडर 1700 कैटेगरी में अंशु पाठक ने 6 राउंड में जीत की हासिल, अंशु की जीत से गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर।
गत 27 अगस्त से 4 सितंबर 2023 तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में वर्ल्ड चेस फेडरेशन द्वारा एशियन एमेच्योर चेस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें एशिया के 28 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंडर 1700 कैटेगरी में अंशु पाठक के 6 राउंड मे तहसील अतरौली क्षेत्र के गांव जमनपुर निवासी अंशु पाठक ने यूएई मलेशिया सऊदी अरब ईरान ओमान इराक के खिलाड़ियों को परास्त कर जीत दर्ज कर कांस्य पदक प्राप्त किया। अंशु पाठक ने इससे पूर्व कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए है पूर्व में ही उन्हें एरीना ग्रैंड मास्टर की उपाधि मिल चुकी है। चेस खिलाड़ी अंशु पाठक का मानना है, केंद्र व प्रदेश सरकार को चेस के खेल को बढ़ावा देने के साथ खिलाड़ियों की भी आर्थिक मदद करनी चाहिए।जिससे की चेस के क्षेत्र में भी अच्छी से अच्छी प्रतिभाएँ उभर कर सामने आए और देश का नाम रोशन कर सके।