वैवाहिक रिश्ते के लिए सिपाही को चाहिए पांच दिन की छुट्टी, सीओ सिटी को लिखा सिपाही का पत्र हुआ वायरल, लिखा पुलिस के लड़कों के रिश्ते न के बराबर आते हैं
कादरी गेट थाने में तैनात सिपाई का अवकाश प्रार्थनापत्र वायरल हुआ है. दरअसल कांस्टेबल ने अपने विवाह के लिए कन्या देखने जाने के लिए पांच दिन की छुट्टी के लिए यह दर्खाश्त लिखी है. कांस्टेबल के अनुसार बड़ी मुश्किल से यह अच्छा रिश्ता मिला है. क्योंकि पुलिस के लड़कों के रिश्ते न के बराबर आते हैं।
कांस्टेबल का छुट्टी के लिए दिया गया प्रार्थनापत्र वायरल हो रहा है।कांस्टेबल कादरीगेट थाने में तैनात हैं और विवाह के लिए पिता जी के साथ कहीं कन्या देखने के लिए जाना चाहते हैं।. कांस्टेबल के अनुसार उनकी पुलिस में नौकरी लगे तीन साल हो गए हैं और अभी तक उनका विवाह नहीं हो पाया है। उनके पिता जी ने फोन पर बताया है कि कहीं अच्छा रिश्ता मिला है और वह मुझे लेकर कन्या देखने जाना चाहते हैं। पुलिस कांस्टेबल ने यह भी लिखा है कि पुलिस में लड़कों के वैवाहिक रिश्ते न के बराबर आते हैं और उनकी विवाह की आयु भी अंतिम सीढ़ियों पर है। फिलहाल सीओ सिटी ने भावुक कर देने वाले पत्र को पढ़ कर कांस्टेबल को पांच दिन की छुट्टी दे दी है।