बंधक बनाकर लूट की घटना को लुटेरों ने दिया अंजाम,महिला को किया लहूलुहान।
बस्ती जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन हो या रात घटना को अंजाम देने में तनिक सा भी पुलिस का भय नही होता दिखता रहा है। आज लुटेरे दिनदहाड़े घर में लूट की घटना को अंजाम देते हैं और निकल जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी रह जाती है,लुटेरे फिल्मी स्टाइल में घर मे घुसते है और फिर घर मे मौजूद महिला को बंधक बनाते हैं और जब महिला विरोध करने की कोशिश करती है तो उसपर चाकू से हमला कर उसे घायल कर के बाथरूम में बंद कर देते है और घर मे लूट की घटना को अंजाम देते हैं।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड के रौता चौकी स्थित 50 मीटर की दूरी का है जहां 24 घण्टे पुलिस होने का दावा करती है लेकिन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद दिखे की घर में मुंह बांध कर अकेली महिला को देख घुस गए और लाखों के रुपए और जेवरात को निशाना बनाया,लुटेरे यहीं रुके लुटेरों ने महिला के हाथ पांव बांध दिए और बाथरूम में बंद कर दिया और महिला को लोहे के रोड और चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया,सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्काॅट की टीम जांच में जुटी हुई है, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
इस पूरे मामले पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की दोपहर 2 बजे कुछ युवक घर अंदर घुसा जो बाहर से कुंडी लगी हुई थी,घर में रह रही महिला को चोट बताया जा रहा है,कुछ समान भी चोरी हुई है तहरीर के बाद मुकदमा लिखा जा रहा है,महिला को अस्तपाल भेज दिया गया है प्रथम दृष्टया चोट के निशान है,एसोजी,डॉग स्कॉट और सर्विलांस टीमें बना दी गई है,मार्केट के आस कैमरे हैं कैमरे चेक कर जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट- गोपाल कृष्ण चौधरी............एसपी,