यूपी के सीतापुर में बारिश के चलते सड़क पर हुए जल भराव से नाराज स्थानी लोगों ने सड़क पर ही धान रोपने का काम किया। इस सड़क की खस्ता हालत को देखते हुए स्थानीय लोग लंबे समय से परेशान होते चले आ रहे हैं आज भारी जल भराव के चलते नाराज लोगों ने सड़क पर ही धान रोपण का कार्य कर विरोध जताया। आपको बता दें कि शहर की नेपालापुर रोड लंबे समय से जर्जर है कई बार स्थानिक जनप्रतिनिधियों से सड़क की जर्जर हालत की स्थिति से अवगत कराया जा चुका है लेकिन ध्यान नहीं जा रहा है।. नेपालापुर रोड पर कई विद्यालय स्थित है बच्चे भी चोटिल होते रहते हैं. कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा है।जिससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया.।
विरोध के अनोखे तरीके ने किया हैरान, तस्वीरे हुई वायरल
September 11, 2023
0