Type Here to Get Search Results !

बंदर की इस हरकत से सभी हैरान, जमीन पर सर रख घण्टों रोया बंदर


अक्सर आपने शोशल मीडिया पर मनुष्य और जानवर की दोस्ती के चर्चे जरूर देखे होंगे कभी मनुष्य और कबूतर के तो कभी आरिफ और सारस के आज कुछ ऐसे ही दोस्ती के चर्चे आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं जहां पर इस वक्त एक किसान और बंदर की दोस्ती चर्चाओं में है और इसका खुलासा जब हुआ जब किसान की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने एक बंदर किसान के घर पहुंच गया जहां पर किसान को मृत अवस्था में देखते ही बंदर फूट-फूट कर रोने लगा ।

दरअसल जिस इंसान की मौत हुई थी, वह इस बंदर को रोटी खिलाता था.पिछले 6 से 7 सालों से बुजुर्ग किसान खेत जाते हुए जंगल के पास इस जंगली बंदर को रोटी खिलाता था. इसी दौरान बंदर और बुजुर्ग किसान के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम हो गया था. अब जब बुजुर्ग की मौत हुई तो ये बंदर अचानक उसके घर आ गया और रोने लगा ।वहां इस बंदर ने जो किया, उसे देख हर कोई हैरान रह गया । ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले भीरा थाना क्षेत्र के गोन्धिया गांव का बताया जा रहा है ।जहां के रहने वाले 65 वर्षीय चंदन वर्मा की मौत हो गई । किसान की मौत के बाद उसके परिजनों और रिश्तेदारों का घर में आना-जाना शुरू हो गया ।इस दौरान जंगल से एक बंदर भी घर में आ गया । पहले लोगों को लगा कि ये बंदर ऐसे ही आया है ।खाना दोगे तो चला जाएगा,मगर ये बंदर किसान के शव के पास गया । बताते हैं बंदर ने शव के चेहरे से कपड़ा हटाया और किसान का चेहरा देखा जिसके बाद बंदर ने अपना सिर जमीन पर रखा और रोना शुरू कर दिया, ये नजारा देख वहां मौजूद लोग सकते में आ गए ।इस दौरान शव के आस-पास परिवार की महिलाएं भी रो रही थी ।ये जंगली बंदर उन महिलाओं के पास भी गया और उनके हाथों में हाथ रखकर बैठ गया इस दौरान भी बंदर रोता रहा । थोड़ी देर बाद बंदर वापस जंगल चला गया ।बुजुर्ग चंदन जब खेती के लिए अपने खेत जाते थे, तब वह अपने साथ कुछ रोटियां भी ले जाते थे. इस दौरान किसान इस जंगली बंदर को वह रोटियां दे देते थे. ये सिलसिला पिछले 5 से 6 सालों से चल रहा था. मगर पिछले कुछ सालों से उन्होंने खराब सेहत के कारण खेत में जाना छोड़ दिया था ।हैरत इस बात पर भी जताई जा रही है कि बंदर को आखिर कैसे पता चला कि उस शख्स की मौत हो गई है, जिसने उसे सालों तक रोटियां खिलाई हैं. फिलहाल बंदर की किसान के शव के पास आकर रोने की ये वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गई है । लोग इस वीडियो पर हैरानी जता रहे हैं । फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad