सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर सपा मुखिया पर बोला हमला सपा सरकार में होता था बूथ पर कब्जा घोसी उपचुनाव ईमानदारी से होगा
घोसी की जनता सपा के गुंडागर्दी अराजकता से चौकन्ना हो चुकी है,श्री अखिलेश यादव जी के सरकार में चौकन्ने रहने की नौबत आती थी सपा सरकार में बूथों पर सपाई कब्ज़ा कर लेते थे। सपा सरकार में मतदाताओं को वोट देने से रोका जाता था, अब ऐसा नहीं होता है सपा सुप्रीमो को निश्चिंत रहना चाहिए, घोसी उपचुनाव ईमानदारी से होगा घोसी की जनता 5 तारीख़ को कमल का बटन दबाकर सपा की असलियत बता देगी। सुभासपा की बढ़ती ताक़त ने घोसी चुनाव में श्री अखिलेश यादव जी ,श्री रामगोपाल यादव जी ,श्री शिवपाल यादव जी को एसी से बाहर कर घोसी की धरती सलाम करने को मजबूर कर दिया। घोसी में सपा साफ़ होगी कमल खिलेगा श्री दारा सिंह चौहान जी बड़े अंतराल से जीतेंगे।