मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
विषयः–354–घोसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2023 में अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में तथा सपा समर्थक मतदाताओं के घरों में पुलिस फोर्स पहुंचकर बिजली की लाइने काट रही है। पुलिस थाना घोसी में बुलाकर सी०ओ०, थानाध्यक्ष, सब इन्स्पेक्टर, कान्स्टेबिल भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अल्पसंख्यकों सहित सपा समर्थक मतदाताओं को ताड़ित कर रहे है, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने अथवा मतदान में भाग न लेने की हिदायतें दी जा रही है। ऐसा न करने पर रामपुर जैसे हालात बना देने की धमकियां दी ना रही है, से सम्बन्धित 354- घोसी विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के वीडियो संज्ञान में लेने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन, जला प्रशासन की उपरोक्त कार्यशैली पर तत्काल प्रभाव से कड़ाई के साथ रोक लगाये जाने सम्बन्ध में।
354-घोसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2023 में अल्पसंख्यक बाहुल्य नाकों में तथा सपा समर्थक मतदाताओं के घरों में पुलिस फोर्स पहुंचकर बिजली की लाइनें ट रही है। पुलिस थाना घोसी में बुलाकर सी0ओ0, थानाध्यक्ष, सब इन्स्पेक्टर, कान्स्टेबिल जपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अल्पसंख्यकों सहित सपा समर्थक मतदाताओं को ड़ित कर रहे है, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने अथवा मतदान में भाग न लेने हिदायतें दी जा रही हैं। पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन आतंक माहौल बना रहा है, जिससे सम्बन्धित घोसी विधान सभा उप निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की उपरोक्त कार्यशैली पर ल रोक लगाकर स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराया जाये। रामपुर व मैनपुरी के चुनावों में भी पुलिस अधिकारियों का इसी तरह से भाजपा ने अपने साधन के लिए उपयोग किया है।