Type Here to Get Search Results !

राकेश टिकैत बढ़ा सकते है सरकार की मुश्किलें, सड़क पर उतरने की कही बात

भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान

जिसको इलेक्शन लड़ना है यह उनका चुनाव है

 सरकार अगर कुछ ठीक करेगी तो जनता उनके साथ चली जाएगी अगर यह कुछ ठीक नहीं करेंगे तो जनता दूसरी तरफ चली जाएगी


 वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राकेश टिकट ने कहा

वह राष्ट्रपति को ज्यादा पावर देंगे और जहां विपक्ष की सरकार होगी उसकी गिराएंगे, विपक्ष की 1 साल में सरकार गिर कर 4 साल राष्ट्रपति शासन लगाकर उसे पर राज करेंगे ।

 g20 को लेकर राकेश टिकैत ने कहा यह एक इंटरनेशनल प्रोग्राम है जो कभी किसी देश में होता है तो कभी किसी देश में इस बार होस्ट भारत देश है जो जिसका दुनिया में बड़ा मैसेज जाता है इसको लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है।


 विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर राकेश टिकट ने कहा


 गठबंधन को एक होकर लड़ना पड़ेगा आंसू गैस का एक गोल चला नहीं अभी मुद्दे बहुत हैं मुद्दे केवल किसान संगठनों के ही नहीं और भी बहुत कुछ है विपक्ष को सड़क में आने की जरूरत है घर में सोने से कम नहीं चलेगा संघर्ष शुरू करना पड़ेगा।

 राकेश टिकैत ने कहा विपक्ष को मजबूत होना चाहिए अगर विपक्ष कमजोर होगा तो तानाशाहों का जन्म होगा सबसे ज्यादा कब्जाधारी बीजेपी और संघ के लोग हैं इसे अपनी जमीनी बचाओ।

विपक्ष को लेकर राकेश टिकैत ने कहा इनको आंदोलन का रास्ता तैयार करना चाहिए केंद्र सरकार की कमी हो तो उसको खड़े होकर प्रदर्शन करना चाहिए जब तक एक बार लाठियां नहीं चलेगी आंसू गैस के गले नहीं चलेंगे देखो ट्रैक्टर तो हमारा है हमने तो उसे पर काबू पा लिया है।

 

 चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राकेश टिकैत ने कहा 

 भारत सरकार हर संस्थानों पर अपना अधिकार करना चाहती है। राकेश टिकट ने कहा हम पॉलिटिक्स से दूर हैं इन्हें जरूर बताते रहेंगे इकट्ठा होकर संघर्ष करो सत्ता पाने के लिए

 राकेश टिकटने का एसपी को लेकर एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad