भगवान श्री कृष्ण की नगरी में भाई चारे की एक मिशाल पेश कर रहे है जहां के मुस्लिम कारीगर जोकि श्री कृष्ण की जन्म उत्सव के लिए दिन रात मेहनत करके भगवान श्री राधा कृष्ण की पोशाक त्यार करते है ।भले ही भगवान श्री कृष्ण की पूजा हिंदू धर्म के लोग करते हो मगर यहां पर मुस्लिम समाज के लोग इस पोशाक को बड़ी खुशी और आनंद के साथ बनाने का काम कई कई पीढ़ियों से करते चले आ रहे है क्यों की यहां मथुरा वृंदावन में बिकने बाली भगवान लड्डू गोपाल श्री कृष्ण की ये पोशाक दुनिया भर में यहां से पहुंचती है जिन्हे भक्त अपने भगवान को बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पहनाने का काम करते है। क्यों की दुनिया भर के भक्त अपने भगवान को जन्म से पहले बड़े भाव के साथ उनका श्रृंगार करते है जिसके वाद उन्हे मुकुट ,बगलबंदी,पोशाक के साथ उनके अनेक तरह के लाड लड़ाते है इसी लिए धर्म नगरी से भक्त अपने लड्डू गोपाल के लिए पोशाक और श्रृंगार का सामान लेने के लिए कान्हा की नगरी पहुंचते है और यहां से बनी हुई पोशाक लेकर साथ जाते है ।वहीं इस समय जन्माष्टमी से पहले यहां के बाजारों में भी पोशाकों की कई प्रकार की डिजाइन देखने को मिल रही है जहां श्री कृष्ण के लिए जन्माष्टमी स्पेशल पोशाक भी भक्तो को खूब पसंद आ रही है और इसी के साथ यहां से मुस्लिम कारीगरों के द्वारा बनाई जाने बाली ये पोशाक देश ही नहीं विदेशों तक में खासी पसंद की जा रही है ।
मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक,पूरे देश मे होती है चर्चा
September 03, 2023
0
Tags