खनन पट्टा को लेकर पूर्वांचल के दो बाहुबली आमने - सामने
काश्त की भूमि पर डोलो स्टोन (पत्थर) के पट्टे को लेकर दोनों बाहुबली का नाम आया सामने
दो फाट में बंटे काश्तकार
एक काश्तकार ने एमएलसी विनीत सिंह के सहयोगी धीरज सिंह पर धमकी देने का लगाया आरोप
दूसरे पक्ष के काश्तकार ने वाराणसी के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह पर लगाया आरोप
एमएलसी विनीत सिंह की तरफ से लगाई गई है सर्वाधिक 400 रुपये घनमीटर की बोली
पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की तरफ से सात काश्तकारों ने 401 रुपये घनमीटर में मांगा खनन पट्टा
बाहुबली व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के पक्ष के काश्तकारों ने ज्येष्ठ खान अधिकारी पर लगाया दस लाख रुपये मांगने का आरोप
बाहुबली व एमएलसी विनीत सिंह के सहयोगी धीरज सिंह ने कहा एमएलसी साहब की राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश है
सपा और बसपा के लोग और पूर्व की सरकार से प्रभावित अधिकारी एमएलसी विनीत सिंह की छवि कर रहे धूमिल
एमएलसी विनीत सिंह के पक्ष के काश्तकार ने लगाया बाहुबली व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के सहयोगी पर खनन पट्टे में 95 प्रतिशत का हिस्सा होने का आरोप
सोनभद्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के खैरटिया टोला में पट्टे का मामला