माफिया अतीक की 12.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति जल्द होगी कर्क, पुलिस ने कर ली तैयारी
- गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस करेगी कार्रवाई, गौसपुर कटहुला स्थित है बेशकीमती जमीन
- सर्किल रेट से भी कम मूल्य पर किसानों से माफिया ने करवाया था बैनामा
- कुल 23447 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली है अतीक अहमद की बेशकीमती जमीन
- 14 अगस्त 2015 को माफिया ने अपने एक करीबी राजमिस्त्री के नाम पर खरीदी थी जमीन
- जुलाई में लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर स्थित जिस होटल से माफिया का अधिवक्ता विजय मिश्रा हुआ था गिरफ्तार
- पुलिस ने वहीं से इस जमीन के रजिस्ट्री के पेपर किए थे बरामद, इसके बाद बेनामी संपत्ति का हुआ था खुलासा
- अधिकारियों की माने तो इस हफ्ते संपत्ति कुर्क की मिल जाएगी अनुमति