Type Here to Get Search Results !

जालसाजों ने समाज कल्याण विभाग के साथ किया बड़ा खेल,तलास हुई तेज

समाजकल्याण विभाग के गायब हुए 6 लाख रुपए।


बैंक मैनेजर ने दर्ज़ कराई जाल साज के खिलाफ़ एफआईआर।

समाज कल्याण विभाग का आवास और स्किल विकास कार्यक्रम के तहत सौरिख स्थित बैंक ऑफ इंडिया में है पुराना खाता।

जाल साज ने समाज कल्याण विभाग का  फर्जी पत्र पेश कर निकले 6 लाख से ज्यादा रूपए।

जाल साज ने 28 अगस्त को समाज कल्याण के पत्रांक संख्या 640_2023_24_28  अगस्त 23 का पत्र पेश कर निकाले।

बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 760710110002955  को सक्रिय कर फरीदाबाद के एक अकाउंट 235801505037 आईसीआईसीआई  में ट्रांसफर कर लाभार्थी रितु के खाते में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया जिसमे बैंक ने तत्काल राशि भेज दी।

गलती का एहसास होने पर बैंक कर्मचारियों के फूले हाथ पांव आनन फानन में दर्ज़ कराई सौरिख थाने में एफआईआर।

मीडिया से बात करते हुए मैनेजर सुधीर ने बताया कि यह रकम गलत तरीके से चली गई थी।

हालांकि रकम वापस आ गई ऐसा मैनेजर दावा कर रहे हैं परन्तु जाल साज अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

वहीं इतने बड़े घोटाले से यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad