बाघ की दहशत के चलते स्कूल गेट पर ताला लगाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है,
पीलीभीत में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है जहां पर बाघ की दहशत को लेकर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है। घुंघचाई क्षेत्र के डूडा कालोनी नम्बर आठ में स्कूल के आसपास बाघ की चहलकदमी से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों अपनी निगरानी में अपने-अपने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया करते हैं। बाघ की दहशत के साय में छात्र स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं।बच्चों के दिल और दिमाग में बाघ की दहशत बस गई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद टीचर छात्र-छात्राओं के ग्रुप बनाकर उनके घर पर पहुंचाने का काम करते है। प्राथमिक विद्यालय के आसपास बाघ की चहलकदमी लगातार बनी हुई है। जिससे छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल बरकरार है। वन विभाग ने भी अपने टीमों को लगाकर बाघ की निगरानी कराई जा रही है। वन विभाग ने रास्ते पर जाल भी लगा दिया गया है। जिससे बाघ प्राथमिक विद्यालय तक ना पहुंच पाए। लेकिन अभी तक वन विभाग को भी सफलता हाथ नहीं लगी है। लगातार वन विभाग की टीम भी बाघ को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।
