पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंचNJCA एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देशानुसार पुरानी पेंशन बहाली हेतु हो रहे चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज दिनांक 21.9. 2023 को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय बस्ती के माध्यम से दिया गया। जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल द्वारा पुरानी पेंशन बहाली किए जाने हेतु मांग पत्र को जिला अधिकारी महोदय बस्ती से माननीय प्रधानमंत्री जी को उक्त पत्र प्रेषित किए जाने का निवेदन किया गया । बस्ती के जिला अधिकारी महोदय ने उक्त मांग पत्र को अपने माध्यम से प्रेषित करने का आश्वासन दिया। विष्णु दत्त शुक्ल ने कहा की पुरानी पेंशन योजना लाखों लाख जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों एवं कर्मचारियो की मांग है, यह एकमात्र बुढ़ापे का सहारा है जिसको बहाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। तमाम शिक्षक एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, जिसका चरण बद्धआंदोलन NJCA के तत्वावधान में चल रहा है, जिसके क्रम में आज ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देते समय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री लाल जी पाठक, राज मंगल सिंह चंद्रमणि वर्मा, हेमंत वर्मा, रितेश गोस्वामी, संदीप कुमार, सुनील कुमार, राजेश सिंह सहित तमाम जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।
