उपजिलाधिकारी हरैया की बडी कार्यावाही,सरकारी जमीन पर अब चलेगा बाबा का बुलडोजर
तहसील क्षेत्र के भूमाफियाओं पर सरकारी जमीन कब्जा करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, अब चलेगा बुलडोजर..
हल्का लेखपाल का अजब गजब कारनामा एक ही गाँव मे चलाते है दो कानून.
वर्षों से खलिहान व चकमार्ग की जमीन पर कब्जा लेकिन हल्का लेखपाल खाली करवाने मे साबित हो रहे फिसड्डी...
ग्राम सभा की जमीन पर फसल उगाने व मकान बनाने वाले पर अब चलेगा बाबा का बुलडोजर..
सहराये के सरकारी भूमि पर कब्जा कर जोतने वालो पर 3/4 तहत मुकदमा दर्ज...
3/4 लोक संपति छती निवारण के अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
सरकारी जमीन को कब्जा करने वाले को घोषित किया जायेगा एंटी भूमाफिया..
समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय के अथक प्रयास से गांव की भूमि हुई वापस
एसडीएम गुलाब चन्द का सख्त हिदायत भूमाफिया छोड़ दे सरकारी जमीन,वरन जायेंगे जेल।