मथुरा के थाना जैंत इलाके में आज रात उस समय बढ़ा हादसा हो गया जब एक कार हाइवे पर खड़े ट्रक में टकरा गई जिससे जहां कार सवार तीन लोगों सहित चार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जिसकी सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और जहां मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्क के लिए भेज दिया वहीं घटना के घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है ।
आपको बता दें की रात दो बजे के वाद अचानक हाइवे पर उस समय चीखपुकार मच गई जब मथुरा की तरफ से अलीगढ़ के रहने वाले पांच लोग गाड़ी संख्या UP14 BC 2130 में सवार होकर कोसिकला इलाके में शनि देव मंदिर के दर्शन को जा रहे थे तभी थाना जैंत इलाके में हाइवे पर बने चौधरी ढाबा के सामने अचानक साइड से खड़े ट्रक में जा टकराई जिससे जहां गाड़ी सवार तीन लोगों के साथ ट्रक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई यानी इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है ।वहीं घटना के वाद मौके पर आई पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिए जबकि घायल दोनो को अस्पताल में भर्ती किया गया है ।