मोबाइल टॉवर पर चढ़े शराबी ने चीख चीखकर गांव के लोगो को किया इकट्ठा। पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर उठाया टॉवर पर चढ़ने का कदम। बीती कल पति पत्नी के विवाद में पति ने थाने को सूचना देकर पत्नी द्वारा अनैतिक कदम उठाने की धमकी पर पुलिस को कराया था अवगत। हल्का दरोगा ने युवक का मेडिकल कराकर धारा 151 में कर दिया था चालान,पुलिस कार्यवाही से नाखुश युवक ने शराब के नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़कर दरोगा से माफी मांगने और 151 के मुकदमे को खत्म करने की रखी मांग। पुलिस व ग्रामीणों ने समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा। थाना हीमपुर दीपा के टावर का मामला।
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक,पूरे गाँव मे मचा हड़कंप
September 15, 2023
0