आज़म खान को एक और बड़ा झटका,
जौहर ट्रस्ट पर एक और बड़ी कार्यवाही की तैयारी।
सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल खाली कराने की तैयारी।
सरकारी भवन में चल रहा सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल।
पहले यहां ज़िला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय था।
यह दोनों विभाग के कार्यालय दूसरी जगह बनने के बाद पुरानी इमारतें खाली हो गयी थी।
2007 और 2012 में इसे आज़म खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर दिया गया।
30 साल की लीज पर सपा सरकार में दिया गया।
लीज के समय शर्त यह थी कि इसे जौहर यूनिवर्सिटी को संचालित कराए जाने के लिए दिया जा रहा है।
शर्तों का उलंघन हुआ तो भवन वापस ले लिया जाएगा।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शासन से इस मामले की शिकायत की थी।
मुरादाबाद कमिश्नर आंजनये कुमार और डीएम रामपुर को भी की थी शिकायत।
जिसमें कहा गया था कि लीज की शर्तों का उलंघन किया जा रहा है।
यूनिवर्सिटी का कार्यालय संचालित होने की बजाय यहां सपा कार्यालय चल रहा है।
इसलिए भवन खाली कराया जाए,डीएम रामपुर ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र,पत्र में डीएम रवींद्र कुमार मादंड ने लिखा है।
ADM प्रशासन की जांच रिपोर्ट में लीज की शर्तों का उलंघन पाया गया।
इस भवन में जौहर यूनिवर्सिटी का कार्यालय नही बल्कि सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल चल रहा है।
जो लीज की शर्तों का उलंघन है,इसलिए लीज नितस्त किये जाने की संस्तुति की जाती है।
अब शासन से आदेश मिलने के बाद कब्जा खाली कराने की कार्यवाही की जाएगी।