Type Here to Get Search Results !

करोङो के मादक पदार्थ के साथ 7 लोग गिरफ्तार

 2 करोड 50 लाख के अवैध मादक पदार्थ समेत 7 तस्कर गिरफ्तार 


-उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस ने अंतरराज्यि स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दो करोड़ 50 लाख के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं । पुलिस  उनसे पूछताछ कर रही है । जलालाबाद पुलिस टीम व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत जलालाबाद क्षेत्र से पुलिस ने 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। उनके पास से(700 ग्राम स्मैक , 700 ग्राम अफीम) 02 अदद मो0सा0 व 08 अदद मोबाईल बरामद हुए हैं । कच्चे पदार्थ से स्मैक बनाने वाला अपराधी भी इसमें शामिल है । पुलिस को तस्करों  ने बताया कि अक्षय अफीम से स्मैक बनाने का काम जानता है l हम सब लोग फसल के समय किसानो से सस्ते दामो मे अफीम खरीद लेते है और अक्षय उसकी स्मैक बना लेता है । पंजाब मे अफीम व स्मैक की अधिक माँग है वहाँ पर होटल ढावो पर स्मैक व अफीम अच्छे दामो मे बिक जाती है । हमने कुछ अफीम की स्मैक बना ली औऱ बाकी कुछ स्मैक रख ली जिसकी 100-100 ग्राम के पैकेट बनाकर अलग अलग अपने पास छिपाकर मोटरसाइकिल कही खडी कर रोडवेज बस मे अलग अलग बैठकर पंजाब चले जाते है ।  अलग अलग पाऊच मे अफीम रखने व अलग अलग बैठने से एक पकडा जाये तो बाकी सब भाग जाते इसलिये हमने 100-100 ग्राम के पाउच बनाकर अपने पास छिपाये थे फिर भी आज हम सब इकठ्ठे ही पकडे गये ।  पंजाब मे स्मैक व अफीम महँगे दामो पर बिक जाती है । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad