महासम्मेलन में प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने लिया भाग, मांगों को जोरशोर से उठाया
यूपी के जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। आज शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने महासम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया। 55 जिलों की बार एसोसिएशन ने अपना समर्थन पत्र हापुड़ बार एसोसिएशन के के पदाधिकारियों को सौंपा। सुबह से ही अधिवक्ताओं की कचहरी पर पहुंचना शुरू हो गया था। कचहरी के बाहर ही महासम्मेलन का आयोजन किया गया। उधर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। विभिन्न चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहे। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद था।
बार एसोसिएसन के अध्यक्ष एनुल हक ने बताया कि दो अक्टूबर तक फिलहाल धरना स्थगित कर दिया है। तीन अक्टूबर को बार की साधारण सभा की बैठक होगी। जिसमें आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए। जिन अधिवक्ताओं की तहरीर पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है उन्हें दर्ज किया जाए। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की समय सीमा निश्चित हो की कब तक यह पारित किया जाएगा। जब तक अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।