घोसी उपचुनाव मे बीजेपी के हारने के बाद पहली बार पहुंचे ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को किया सावधान
कहा समाजवादी पार्टी के गुंडे को पकड़ लेना और पड़कर हमको देना, वो सब आयेंगे दो पैर से लेकिन जायेंगे चार पैर से।
हम जब मारते हैं ना टूटता है ना फुटता है और और ना ही खून बहता है, हम इतना मारते हैं । ना वो दिखा सकता है और न ही बता सकता है, सिर्फ अखिलेश यादव को दिखा सकता है।
अखिलेश यादव अपने गुंडो को दे रहे हैं ट्रेनिंग , कभी भी कार्यक्रम में कुछ भी हो सकता है ।
अखिलेश यादव को ओमप्रकाश राजभर ने दिया चुनौती ।
राजभर समाज सिक्योरिटी के लोग तैयारी आप लोग करो।
कही भी भारतीय समाज पार्टी का कार्यक्रम हो तो सावधान रहे राजभर ।
हमको फेसबुक, ट्विटर पर धमकी दी जा रही है।
शहर के भीटी इलाके मे पहुंचे ओम प्रकाश राजभर