सुल्तानपुर : मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने पीलीभीत सांसद वरुण गांधी को दी राजनीति करने की नसीहत, कहा कोई मुद्दा हो तो संसदीय बैठक में उठाना चाहिए।
एनडीए सरकार के सहयोगी दल व निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद आज उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर जिले में थे इस दौरान संजय निषाद ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही भविष्य में निषाद बिरादरी के लिए सरकार क्या रोड मैप इसकी विस्तृत जानकारी दी। पत्रकारों ने संजय निषाद से सांसद वरुण गांधी के विरोधा भाषी बयान के लिए प्रश्न किया तो निषाद राज पार्टी के अध्यक्ष ने वरुण गांधी को नसीहत देते हुए कहा की कोई भी बात हो तो वो मर्यादित हो आप सरकार में है तो अपनी बात कहने के लिए सदन होता है । आप संसदीय बैठक में आवाज उठाइए विधायक विधानसभा में अपनी बात उठाता है सांसद अपनी बात संसदीय बैठक में उठाए वरुण को टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा की इसका निर्णय विशेष नेतृत्व का काम है।
मत्स्य मंत्री संजय निषाद सुल्तानपुर दौरे पर आए थे जहां पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। निषाद पार्टी के नेताओं से रूबरू होते हुए उन्होंने हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरुण गांधी के खिलाफ दिए गए मुख्यमंत्री के बयान का मुद्दा जिले में चर्चा का विषय बना रहा है।