सीतापुर में हिस्ट्रीशीटरो की लगी पाठशाला,पढ़ाया गया पाठ
पूरा मामला सीतापुर जिले का है जहां थानाध्यक्ष पिसावा ने हिस्ट्रीशीटरो की पाठशाला लगाई। पाठशाला में हिस्ट्रीशीटरो को अपराध न करने की दिलाई गई शपथ। वही इस दौरान 65 हिस्ट्रीशीटरो को दिलाई गई शपथ।अपराधियों को पकड़वाने का हिस्ट्री शीटरो ने दिलाया पुलिस को भरोसा।पिसावा थाना क्षेत्र का मामला।
अब देखते वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस के कदम से अपराध में कमी आती है या नहीं।