सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाए लगा रही अश्लील ठुमके
अश्लील ठुमके लगा रही बार बालाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर वायरल
कासगंज जनपद के अमांपुर कस्बा के सिढ़पुरा रोड पर हजरत इमाम खां उर्फ मोटे बाबा के मजार के सामने चले रहे 30 दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेला प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में प्रशासन की बिना अनुमति के वैरायटी शो चल रहा है, इस वैरायटी शो मे जमकर फिल्मी गानो पर अश्लील डांस किये जा रहे है, और लोग अश्लील नाच गानो पर जमकर पैसे भी लुटाते नजर आ रहे है।
दरअसल कासगंज जिले के अमांपुर मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से 30 दिवसीय एक मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, और इस प्रदर्शनी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जगह बार बालायें फिल्मी गानो पर जमकर अश्लील ठुमके लगा रही है, और ये सब पुलिस प्रशासन की देख रेख मे चल रहा है, प्रदर्शनी मे क्या हो रहा है क्या नही इन सब बातों से पुलिस प्रशासन बेखबर है, वहीं प्रदर्शनी में फिल्मी गानों पर बार बालाओं का अश्लील और उत्तेजक डांस चल रहा है, और लोग इन बार बालाओं के अश्लील नाच पर पैसे उड़ा रहे है, प्रदर्शनी मे लगे वैरायटी शो में बार बालाओं के अश्लील ठुमके लगाते हुये के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,जो जिले मे चर्चाओ का विषय बना हुआ है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से लगाई गई है, इस प्रदर्शनी मेला में ये कैसे कृत्य चल रहे है,और इन सब से आखिर पुलिस प्रशासन कैसे बेखवर रह सकता है।
प्रदर्शनी मेला मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में चल रहे वैरायटी शो में पांच से सात बार बालाएं स्टेज पर ठुमके लगाकर अश्लील डांस कर रही हैं, लोगों की भीड़ डांस का पूरी तरह से लुप्त उठा रही है, और बालाओं के ठुमकों पर लोग जमकर रूपये उड़ा रहे है, वैरायटी शो के बाहर सांस्कृतिक कला मंच का फ्लैक्स भी लगाया गया है,जिसकी आड़ मे अश्लीलता परोसी जा रही है, 50 रूपये की टिकट पर पांच फिल्मी गानों पर बालाएं अश्लील ठुमके लगा रही है,इस वैरायटी शो में आये दिन हंगामा, बवाल व जमकर मारपीट और लात घूंसे चलते है।