सपा का ट्वीट ; यूपी में जंगल राज, योगी जी हत्यारोपी पर कब चलेगा बुलडोजर
भाजयुमो जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई द्वारा सीएचसी में तैनात संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन जाग गया है। पुलिसिया कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासनिक कार्रवाई भी तेज हो गई है। अवैध संपत्तियों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। समाजवादी पार्टी के तरफ से ट्वीट कर यूपी में जंगल राज कायम होने और हत्यारोपी पर बुलडोजर कब चलने की बात कही गई है।
क्रिमिनल कार्रवाई के साथ-साथ होगी रेवन्यू एक्शन
जिलाधिकारी की तरफ से एसडीएम सदर सीपी पाठक को निर्देश दिया गया है कि जिनके नाम हत्या में आए हैं उनके, उनके परिवार और उनके जानने वालों के लैंड तत्काल पता कराएंगे। कही कोई ग्राम समाज पे कब्जा ना हो कही कोई अवैध संपत्ति ना हो उसका एक ब्यौरा बनाकर तत्काल प्रस्तुत करेंगे। डीएम ने कहा ताकि इस मैटर में क्रिमिनल कार्रवाई के साथ-साथ हम लोग रेवन्यू कार्रवाई भी कर सके।
डॉक्टर हत्याकांड पर एसपी सुल्तानपुर का बयान
एसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि डॉक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी आरोपी अजय नारायण सिंह के माध्यम से ही मृतक ने जमीन खरीदी थी। डॉक्टर इस जमीन को सिक्योर कर रहे थे कि और पैसों की डिमांड से आरोपी उनको वहां कब्जा नहीं दे रहे थे। एसपी ने ये भी बताया कि जांच में पता चला है कि जमीन की रजिस्ट्री 2022 में हुई है, दो रजिस्ट्री हुई है। जिस विषय पर मारा मारी और ये घटना हुई है। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने अब तक 3 से 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिस ई-रिक्शे से डॉक्टर को घर भेजा गया था उसे ट्रेस कर चालक से पूछताछ की जा रही है।
जयसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या मामले में 16 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पीट-पीट कर रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक की हत्या कर दी गई और हत्यारोपी फरार हो गए। घटना पुलिस चौकी लक्ष्मणपुर से चंद कदम की दूरी पर घटित हुई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, सीताराम वर्मा और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी घटना के बाबत पीड़ित परिवार के पास पहुंचे और हाल-चाल लिया। पूरे मामले ने शहर को झकझोर कर रख दिया है।