कचहरी परिसर में सास-बहू ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर पीटा,मायके ससुराल पक्ष भी भीड़ा वीडियो वायरल
मिर्जापुर : कचहरी परिसर में सास बहू ने की मारपीट, सास बहू के लड़ते देख मायके ससुराल से आए लोग भी आपस में करने लगे मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.चल रहे परिवारवाद का पैरवी करने पहुंचा था दोनों पक्ष.शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने की घटना।
मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने गुरुवार दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब परिवारवाद का पैरवी करने पहुंचे सास-बहू ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचकर मारपीट करने लगे. सास बहू के लड़ते देख मायके और ससुराल पक्ष से आए अन्य लोग भी आपस में मारपीट करने लगे इस दौरान काफी देर तक दोनों पंछ को लड़ते देख कचहरी परिसर में मौजूद अधिवक्ता और फरियादियों की भीड़ इकट्ठा हो गई.सैकड़ों की संख्या में रहने के बावजूद भी दोनों पक्षों में मारपीट चलता रहा जिसका वीडियो वहां पर मौजूद किसी ने बनाकर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसी तरह अधिवक्ताओं ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव के रहने वाली सांस और चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली बहू थी जो गुरुवार को परिवारवाद की पैरवी के मामले को लेकर मिर्जापुर कचहरी पहुंचे थे इस बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. वायरल वीडियो के मामले में सास ने कहा कि बहु जब देखो तब मायके चली जाती है बच्चे को छोड़कर हम बहु को रखना चाहते हैं इसके बावजूद भी आए दिन अनबन होता है पंचायत होने के बावजूद भी कचहरी तक मामला पहुंच गया है।
