Type Here to Get Search Results !

आतंकी अहमद रजा के घर पहुंची यूपी पुलिस


 यू पी A. T. S द्वारा आतंकी अहमद रजा की ग्रिफ्तारी का मामला। अहमद रजा के घर पहुंची स्थानीय पुलिस।  अहमद रजा के बारे मैं ले रही है जानकारी। मुरादाबाद में अहमद रजा के परिवार का भी आया बयान। 1 अगस्त को अहमद रजा पास के गांव करनपुर कपड़े लेने के लिए गया था...  बहन।  जहां से एटीएस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घर आकर एटीएस ने तलाशी ली... बहन। घरवालों के पहचान पत्र एटीएस वाले अपने साथ ले गए... बहन।  2020 में अहमद रजा ने अपनी मर्जी से मध्यप्रदेश के रतलाम की एक महिला से शादी कर ली थी... बहन। जिसकी वजह से पिता ने नाराज होकर अहमद रजा को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था।  अहमद रजा गांव में ही मदरसे में पढ़ा है और कुछ दिन के लिए वह जयपुर इमामत करने गया था। परिवार वालों का कहना है कि अहमद रजा बेकसूर है और उसे झूठे केस में फँसाया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad