पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी गिरफ्तार
आगरा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी रहा है। आगरा में गुरुवार की देर रात को इनामिया बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए एसएन अस्पताल के भर्ती कराया है।
दरअसल मैनपुरी के कुरावली का रहने वाला बदमाश आशु पर लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस के द्वारा बदमाश आशु पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया है। इनामिया बदमाश आशु कई दिनों से फरार चल रहा था। थाना हरिपर्वत पुलिस को आशु की पालीवाल पार्क के पास होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बचाव के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब देते हुए पुलिस ने भी इनामिया बदमाश आशु पर फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश आशु को एसएन अस्पताल के भर्ती करा दिया है।