सांड के हमले से वृद्धि की मौत
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी जग्गी लाल बारी 65वर्ष सुबह करीब 5:30 बजे नित्य क्रिया के लिए जा रहे थे अभी वह घर के कुछ ही दूर थे की पीछे से आ रहे सामने उन पर हमला कर दिया जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वह उठाकर पटक दिया और उनको गंभीर चोटें आ गाई और वाह जोर जोर से चिल्लाने लगे आवाज सुनकर परिवार लोग उठाकर घर पर लेकर आएं तथा निजी चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलाया निजी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया, परिजन अभी भी अयोध्या ले जाने की तैयारी कर रहे कि वृद्ध ने दम तोड़ दिया, ग्रामिडो के अनुसर आबादी क्षेत्र में जब से कूड़ा घर बना है तब से सांड एवं छुट्टा जानवरो की आवा जाही बहुत हो गई, आए दिन सांड ग्रामिडो के ऊपर हमला कर के गंभीर रूप से घायल कर देते हैं, पिछले दो माह में 4 लोगों को घायल कर चुका है।एक ही जानवर 2 महीना पहले भगवती सैनि सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो अभी तक बेड रेस्ट कर रहे हैं। लगभग एक महीना पहले नंदू कश्यप को भी वही सांड ने हमला किया उनकी भी कमर की नस टूट गए हैं वह भी बेड रेस्ट पर है।
