सुल्तानपुर : चाय की दुकान पर अधिवक्ता की सरेशाम गोली मारकर हत्या, सगा भाई लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, एसपी घटनास्थल पर , सनसनी।
चाय की दुकान पर सरे शाम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सैकड़ों की संख्या में जिला अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। सनसनीखेज वारदात के बाद एसपी जिला अस्पताल पहुंचे । इसके बाद वह सीधे घटनास्थल की तरफ रवाना हुए। खुलासे के लिए एसपी ने कई टीमें लगाई हैं।
मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नेकराही गांव के पास का है। अधिवक्ता आजाद रविवार की शाम करीब सात बजे अपने भाई मुनव्वर पुत्र सलीम के साथ चाय पी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की स्कार्पियो आई और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने लगी। अधिवक्ता आजाद को दो गोलियां लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष पहुंचाया गया। परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया है। डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। वहीं घायल सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है । जिला अस्पताल में सैकड़ी की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। पीड़ित परिजन जिला अस्पताल पहुंचे हैं और महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में महासचिव आर्तमणि मिश्रा और अध्यक्ष अरविंद पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और एसपी से फोन पर वार्ता की। घटना से अधिवक्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग द्विवेदी ने प्रकरण के जल्द खुलासे की मांग की है।
