Type Here to Get Search Results !

उत्तर रेलवे के 15 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पीएम ने किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों का ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत पुनर्विकसित किये जाने की योजना का किया शिलान्यास


 प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय रेलवे की दूरदर्शी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का शिलान्यास किया गया I इस योजना के तहत भारतीय रेल के कुल 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करते हुए इनको अत्याधुनिक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है I इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों जिसमें उत्तर रेलवे के 71 स्टेशन चयनित किये गए हैं, जिसमें लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों अमेठी 22.7 करोड़, दर्शन नगर 21.9 करोड़ ,बाराबंकी जं. 33.4 करोड़, भदोही जं. 22.2 करोड़, जौनपुर जं० 38.7 करोड़, शाहगंज 20.3 करोड़, जंघई 28.4 करोड़, उतरेटिया 36.0 करोड़, प्रतापगढ़ 32.6 करोड़, प्रयाग जं० 38.6 करोड़, फूलपुर 21.4 करोड़, रायबरेली 40.7 करोड़, सुल्तानपुर 36.9 करोड़, उन्नाव 29.8 करोड़ एवं काशी 350.0 करोड़ से पुनर्विकसित करके अत्याधुनिक बनाये जायेंगे I

 भारत सरकार के नए भारत के स्‍वप्‍न को साकार करते हुए, पिछले 9 वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत, आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के विभिन्‍न प्रयास शामिल हैं । इस महत्‍वाकांक्षी योजना के अंतर्गत रेलवे स्‍टेशनों की पुनर्सज्‍जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण और यात्रियों एवं परिसंपत्‍तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी व्‍यापक गतिविधियां शामिल हैं । रेलवे स्‍टेशनों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास में, भारत सरकार द्वारा लागू की गई ‘अमृत भारत स्‍टेशन योजना’ के अंतर्गत देश में रेलवे स्‍टेशनों को आधुनिक और दीर्घकालिक प्रतिष्‍ठानों के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है । समूचे देश के 1309 रेलवे स्‍टेशनों पर अत्‍याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध कराकर उनका विकास किया जा रहा है । ये रेलवे स्‍टेशन भारत के गौरव, उसकी कला और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे ।‘अमृत भारत स्‍टेशन योजना’ के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं में बेहतर प्रकाश व्‍यवस्‍था, खुले सर्कुलेटिंग एरिया, उन्‍नत पार्किंग क्षेत्र, लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्‍यांगजनों के अनुकूल आधारभूत सुविधाएं, हरित और नवीनीकृत ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण-अनुकूल इमारतें शामिल हैं ।

शिलान्यास के इस सुअवसर पर मंडल के इन 15 स्टेशनों पर अलग अलग कार्यक्रमों को आयोजित किया गया जिसमें सम्बंधित क्षेत्र के माननीय मंत्रीगण ,विधायक , अन्य गणमान्य नागरिक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शामिल हुए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad