सीतापुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 04 शातिर गिरफ्तार
12 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कुल 04 अभियुक्तों 1.ज्ञानेन्द्र सिहं पुत्र विश्भवर सिहं निवासी ग्राम अहरौरी बाजार थाना रेउसा जनपद सीतापुर 2.फरमान पुत्र नसरुद्दीननिवासी ग्राम गद्दीनपुरवा मजरा उल्हा थाना सकरन जिला सीतापुर 3.रामनरेश पुत्र मनोहर निवासी ग्राम सोनावा थाना रेउसा जनपद सीतापुर 4.गोविन्द पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम सोनावा थाना रेउसा जिला सीतापुर को ग्राम सोनावा पैकरमा जायसवाल के आम के बाग में आम के पेड़ के नीचे अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनमें अभियुक्त रामनरेश व ज्ञानेन्द्र के विरुद्ध पूर्व में भी जनपद के अन्य थानों पर अवैध शस्त्र रखने एवम् अवैध शस्त्र निर्माण/परिवहन/विक्रय/चोरी/गैंगेस्टर एक्ट आदि जैसे अपराधो में कई अभियोग पंजीकृत है। बरामद शस्त्र फैक्ट्री व अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 304/23धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामनरेश व गोविन्द आर्म्स एक्ट बनाम ज्ञानेन्द्र व फरमान थाना रेउसा जनपद सीतापुर पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही चलती रहेगी।
