Type Here to Get Search Results !

बेटी को पढ़ाने के लिये मां चला रही ई रिक्सा,तस्वीर हो रही वायरल

बेटी को पढ़ने के लिए मां सड़कों पर चल रही ई रिक्शा


 उत्तर प्रदेश के अमरोहा से है जहां नशेड़ी पति की पिटाई से दुखी हो कर थोड़ी ससुराल तानों की वजह से मैं कभी टूटा अमरोहा को बनाया नया ठिकाना ई-रिक्शा से चला रही जिंदगी का पहिया प्यास कहती है चलो रेत निचोड़ी जाए अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला. मैराज फैजाबादी की ये पंक्तिया अमरोहा में बेटी को पेट पर बांधकर अपनी जिंदगी की पथरीली राहों की तरह सड़क पर मजबूरी का ई-रिक्शा चला रही पूजा पर एकदम सटीक बैठ रही हैं मासूम बेटी को कमर से बांधकर मुफलिसी का तिलिस्म तोड़ने निकली मां शराबी पति से परेशान होकर एक मां ने 30 हजार रूपए ब्याज पर लेकर खरीदी पुरानी ई-रिक्शा फिर मायके से भी दूर अमरोहा में आकर बेटी को साथ लेकर बेटी को अच्छी पढ़ाई के लिए सजाया एक माने आंखों में सपना पूरा करने के लिए चला रही अमरोहा की सड़कों पर बैटरी रिक्शा ।

 आपको बता दें अमरोहा की सड़कों पर ब्याज पर पैसे लेकर एक मां ने अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना देखा और उसे अच्छा अधिकारी बनाने की अभी से जद्दोजहद में जुट गई नशेड़ी पति की पिटाई से दुखी हो कर छोड़ी  ससुराल तानों की वजह से मायका भी  छूटा अमरोहा को नया ठिकाना बना कर अब रिक्शा चला रही जिंदगी का पहिया अमरोहा में नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रही मूल रूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर की गांव श्यामपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2016 में हुई थी दुर्भाग्य से उसे नसेड़ी पति मिल गया उसने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी फिर बेटी ख्वाहिश ने जन्म लिया इसके बाद ससुराल में मारपीट का सिलसिला थमा नहीं बल्कि बढ़ता गया कई साल तक पति व ससुरालियों की प्रताड़ना झेलने के बाद वह बेटी को लेकर मायका पहुंच गई कुछ समय मायके में रुकी तो वहां लोग तरह-तरह के ताने सुनाने लगे फिर मायके से भी दूर अपना नया ठिकाना अमरोहा बनाया और अब 3 साल की बेटी  को लेकर यहां पहुंच गई कोई उसके चरित्र पर सवाल ना उठा इसलिए उसने नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए ई रिक्शा चलाकर पेट भरने का निर्णय लिया ब्याज पर कर्ज लेकर 30 हज़ार में खरीदी पुरानी रिक्शा बेटी को गले से लगाकर ई-रिक्शा से कर रही है महिला गुजर-बसर


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad