भारतीय जनता पार्टी नौटंकी ज्यादा काम कम करती है,
विपक्षी गठबंधन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोग अपना ईगो छोड़कर सीटों का बंटवारा भी कर लेंगे
अपनी बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य के लिये कहा बेटी अपने बाप को समझ नही पाई
जबकि भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े तीस मार खा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या को समझ गए हैं इसलिए वह बचपना कर गई होगी उसको अपनी बात पर पछतावा होगा
स्वामी प्रशाद मौर्य की पुत्री भाजपा सांसद ने अपने पिता को जल्द भाजपा मे वापसी को लेकर मानाने की बात कहीं थी
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिये बनाये जा रहे क़ानून जिसमे CJI को बाहर रखा गया है इसको लेकर स्वामी प्रशाद मौर्य ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा
यह केवल मनमानी करने के लिए क्योंकि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जब से आए हैं संवैधानिक परंपराओं के आधार पर वह हर जगह व्यवस्था को ठीक करने में लगे थे इसलिए जल्दी-जल्दी में भी कल इन्होंने कुछ विधेक ला करके अपना मनमाना करने का रास्ता इन्होंने प्रस्तुत किया है
भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है संविधान को भी बदलने की तैयारी है देश को बेचने की शुरुआत कर दी है इसलिए देशवासियों को भारतीय जनता पार्टी से सावधान रहने की आवश्यकता है पर अब वक्त आ गया है इनको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है
कानून पहले भी था थोड़ा घुमा करके वाहवाही लूटने का ड्रामा है और कुछ नहीं है कानून को इंप्लीमेंट करने वाला की नियत अगर साफ है तो पहले इतने कानून थे उन्हीं कानूनों के बिना पर आप प्रभावी कार्रवाई कर सकते थे केवल थोड़ा नाम बदल देना और उसमें से कुछ शब्दों का हेयर फिर कर देने से नया कानून नहीं होता
देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है तो 2024 में भाजपा को भगाना है - मौर्य
