Type Here to Get Search Results !

ऑपरेशन त्रिनेत्र में सहयोग के लिये ग्राम प्रधान को किया गया सम्मानित

 आपरेशन त्रिनेत्र हर घर कैमरा अभियान के तहत एसआई ने ग्राम प्रधान को किया सम्मानित


संतकबीरनगर : पुलिस द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत जनसामान्य से अपील किया जा रहा है कि वे अपने अपने घरों, कालोनियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाएं और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखें। जिससे कि अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा।इसी क्रम में दुधारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अफजाल अहमद द्वारा पंचायत भवन पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। जिस पर चौकी इंचार्ज बाघनगर शैलेंद्र सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान पंचायत भवन पर पहुंचकर इस नेक कार्य के लिए ग्राम प्रधान अफजाल अहमद माला पहनाकर उनका स्वागत किया, तो वहीं ग्राम प्रधान अफजाल अहमद ने चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह को अंग वस्त्र व माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अफजाल अहमद ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी लोगों को अपने घरों दुकानों संस्थाओं व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाने चाहिए जिससे उनके साथ किसी भी अपनी घटना घटने पर उससे काफी सहयोग मिलता है साथ ही कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी सीसीटीवी कैमरे की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए हम सभी को कम से कम एक कैमरा अपने घरों पर अवश्य लगाना चाहिए।इस दौरान उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल शिवम यादव, कांस्टेबल सूर्य नारायण गुप्ता, कांस्टेबल सतवंत सिंह, कांस्टेबल चंदन सिंह, कांस्टेबल विवेक कुमार, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad