स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने किया पौधारोपण
आपको बता दें की बस्ती जिले में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में ग्राम प्रधान गीता देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि रामकमल चौधरी के नेतृत्व में पौधा वितरण एवं पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने पहुंचकर गांव के लोगों को पौधा वितरित किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने से पर्यावरण शुद्ध नहीं होगा बल्कि हमें पौधों की देखरेख करने का प्रण भी हमें लेना होगा ,क्योंकि यदि पौधे जीवित ही नहीं रहेंगे तो पौधारोपण का कोई फायदा नहीं है ।इसलिए हम सभी को पौधरोपण के साथ ही साथ पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीता देवी ,प्रधान प्रतिनिधि रामकमल चौधरी ,सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ,अर्जुन उपाध्याय के साथ अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।