Type Here to Get Search Results !

मैनपुरी में जमकर बोले अखिलेश यादव,भाजपा की बोलती कर दी बंद

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है, बीजेपी का जो समर्थन है, वो राक्षस प्रवृति का है। मैं आज महाभारत की धरती से श्राप देता हूं इस पर बोले अखिलेश यादव


राक्षस थोड़ा कठिन शब्द लग रहा है बीजेपी का कोई नेता शुर में नहीं है


TMC के कार्यक्रम में लगा 'ममता फॉर पीएम' का पोस्टर, शुभेंदु बोले- 'स्पेशल 26' से प्रधानमंत्री की पहली दावेदार जिस पर बोले अखिलेश

यह तो अच्छी बात है यह तो कार्यकर्ता होते हैं कभी-कभी मंच से हमारी भी नारे लगा देते हैं कि अगला प्रधानमंत्री कौन हो तो यह तो वर्कर करता है और अगर कर्मी किसी पॉलिटिकल पार्टी का सपना देख रहा हे तो यह सपना खराब नहीं है उसे तो लोकसभा के सांसद ही ज्यादा जीतेंगे और बीजेपी हारेगी इसलिए हमें और आपको खुश रहना चाहिए


जयंत चौधरी और चंद्र शेखर आजाद के एनडीए मैं जाने की संभावना के सवाल पर बोले अखिलेश


बीजेपी ने और मुझे तो इस बात का है की मीडिया भी इसमें शामिल हो जाती है या वह लोग जिन्हें इनफ्लुएंसर कहा जाता है और वो इनफ्लुएंसर नही वह बीजेपी के पैसे पर इनफ्लुएंसर है पहले उन्होंने TV पर चल वाया समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत सरोज वह बीजेपी में जा रहे हैं पूजा पाल विधायक वह बीजेपी में जा रही हैं यह बीजेपी की रणीत है जिससे कि आप और हम टमाटर की बात ना करें यह जो जुमला उछाला जा रहा है मार्केट में यह इसलिए है ताकि टमाटर की बात ना कर सके


 चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बनाई गई कमेटी जिसमें CJI को कमेटी से बाहर रखा गया है इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा

 बीजेपी और आर.एस.एस इसमें अपना कंट्रोल चाहती है इससे सरकार इसमें अपना कोई एप्वाइंट कर लेगी वह जानते थे कि कोई इसमें जुडिशरी का होगा यह माननीय सुप्रीम कोर्ट से कोई होगा तो कोई ऑब्जेक्शन उठाया इस पर भाजपा चुनाव आयोग को बीजेपी आयोग बनाना चाहती है

मध्यप्रदेश में प्रियंका वाड्रा पर हुई FIR को लेकर अखिलेश यादव ने कहा

भाजपा में भ्रष्टाचार तो है ही बीजेपी कोई भी सच्चाई बर्दाश्त नहीं करती FIR हुई है तो इसका जवाब भी दिया जाएगा


अतीक अहमद की पत्नी और गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी को लेकर के बचते नजर आए अखिलेश यादव

उन बातों में इसलिए मत उलझिए बो बेरोजगारी पर जवाब नहीं दे पाएंगे टमाटर पर जवाब नहीं दे पाएंगे उसी समय हिंदू-मुस्लिम करेंगे

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के लोग दरार जीवी लोग हैं इशारों इशारों में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सदन में हुई चर्चा की तरफ इशारा करते हुए अपने और चाचा के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad