Type Here to Get Search Results !

आजम खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, वापस मिला Y कैटेगरी की सुरक्षा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) को वाई कैटेगरी सुरक्षा दोबारा मिल गई है।


जानकारी के मुताबिक, रामपुर के डीएम और एसपी की सिफारिश पर सपा नेता को वाई कैटेगरी सुरक्षा दोबारा प्रदान की गई है. इसके एक दिन पहले, यूपी सरकार ने रामपुर नगर से दस बार विधायक रह चुके आजम खान को दी गई ‘वाई’ श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली थी. सरकार का कहना था कि अब इसकी आवश्यकता नहीं है।

वहीं सुरक्षा वापस लेने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सपा ने बीजेपी पर जानबूझकर सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि आजम खान को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है. उनकी जान को खतरा है।

आजम खान की सुरक्षा वापस ली जाने के संबंध में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया था कि सुरक्षा मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक का एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि पूर्व विधायक को दी गई ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है. हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही आजम खान की वाई कैटेगरी सुरक्षा बहाल कर दी गई है।


सपा सरकार में मिली थी सुरक्षा

वरिष्ठ सपा नेता खान ने 2022 के विधानसभा चुनावों में 10वीं बार रामपुर सीट से जीत हासिल की थी. विधायक चुने जाने पर खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. जबकि रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को पिछले साल दोषी करार देते हुए तीन साल कैद और छह हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. बता दें कि कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आजम खान को ‘महत्वपूर्ण सुरक्षा कवर’ मिला था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad