छुट्टा जानवर से भिडी मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण बस्ती के न्यायाधीश अखिलेश दूबे की इनोवा गाड़ी
कार में बैठे जज अखिलेश दूबे व गनर अरविन्द दूबे व चालक बाल बाल बचे
लखनऊ से बस्ती के तरफ़ फर्राटे भरते निकल रही थी मोटर दुर्घटना न्यायधीश की इनोवा कार
नेशनल हाईवे 28 पर कवलपुर अवधेश सिंह ढाबा के सामने अचानक आया छुट्टा सांड़
तेज रफ्तार इनोवा कार की ठोकर से सांड़ बुरी तरह घायल
सांड़ के आ जाने से सांड़ से टकराईं मोटर दुर्घटना न्यायधीश बस्ती की कार
बाल बाल बचे मोटर दुर्घटना न्यायधीश कार हुई छतिग्रस्त
सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी प्रभारी राजीव सिंह
राजकीय पशु चिकित्सालय के डाक्टरों ने मौके पर पहुंच कर घायल सांड़ का किया इलाज
एन एच आई के कर्मचारियों ने दुर्घटना ग्रस्त इनोवा वाहन को किनारे करवाया
विक्रमजोत चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने न्यायधीश को प्राइवेट गाडी से बस्ती भेजवाया