गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत
अचानक तेज बारिश से जनपद के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांवों में आकाशीय बिजली के चपेट मेंआने के वजह चार महिलाओं समेत 5की मौत हो गई जबकि 3 लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भदेसर गांव निवासी सरिता देवी (45), माटा गांव की रहने वाली गीता देवी (45), रीना राजभर (40), चक दरिया गांव की रहने वाली रमिता देवी (40) और पहाड़पुर तौकीर गांव निवासी शत्रुघ्न बिंद (20) की मौत हो गई जबकि हादसे में कासिमाबाद एवं मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लगभग 3 लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक हादसे के दौरान खेतों के आसपास किसी कार्य से मौजूद थे। अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से 4 महिलाओं समेत 5 की मौत हो गई। हादसे के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।