गांव छावनी में तब्दील जमीनी विवाद को लेकर पुलिस और ग्रामीणों झड़प,थाना प्रभारी समेत तीन सिपाही घायल
मिर्जापुर : जमीन विवाद को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में हुई जमकर झड़प,नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर खेत की धूल फेकने लगी तो पुलिस अपने बचाव में ग्रामीणों पर किया लाठीचार्ज, फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव जिसमें थाना प्रभारी समेत तीन सिपाही हुए घायल.तनाव को देखते हुए कई थाने की पुलिस और एसपी के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा. पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के डर से ग्रामीण गांव छोड़कर हुए फरार.थाना समाधान दिवस में मामला आया था पुलिस नहीं सुलझा पाई थी. संतनगर थाना क्षेत्र के मुस्किरा गांव का मामला।
मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के मुस्किरा गांव में बुधवार को जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने खेत के धूल को फेंकना शुरू कर दिया तो पुलिस ने अपने बचाव और ग्रामीणों को तीतर वितर करने के लिए लाठी बरसाना शुरू कर दिया, फिर ग्रामीण उग्र होकर पुलिस पर पथराव करने लगे जिसमें एक थाना प्रभारी अरविन्द सरोज समेत तीन सिपाही चोटील हो गए सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर इलाज चल रहा है. कवरेज कर रहे स्थानीय पत्रकारों का पुलिस ने मोबाइल भी जब्त कर लिया.गांव में तनाव को देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गयी हैं. सवाल उठता है जब थाना समाधान दिवस में मामला सामने आया था तो पुलिस और राजस्व की टीम क्यों नहीं मामले को गंभीरता से लिया मामला को सही ढंग से निस्तारण कराया जाता है तो यह नौबत सामने न आता।
बताया जा रहा है गांव के ललन शर्मा और वीरेंद्र सिंह पटेल का जमीनी विवाद था.पिछले थाना समाधान दिवस में भी मामला पहुंचा था. इसके बाद मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस भी रविवार को गांव पहुंची थी कागज मांगा था और दोनों पक्षों को पाबन्द किया था जमीन पर मगर बुधवार को लल्लन शर्मा खेत को जोत रहे थे वीरेंद्र सिंह पटेल ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. लल्लन शर्मा के लोग बात नहीं मानी और पुलिस पर पथराव करने लगे पथराव करने वालों में महिला और पुरूष दोनों शामिल थे. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की जमीनी विवाद था दोनों पक्ष अपना-अपना बता रहे थे.पूरे मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इन को जेल भेजा जा रहा है साथ ही इनपर एनएसए कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि एसडीएम को जमीन का मामला हल कराने का भी निर्देश दिया गया है।