कावड़ भक्तों का होगा भव्य स्वागत-तेज प्रताप सिंह
बस्ती ।माँ शक्ति सेवा संस्थान एवं आदि शक्ति भवन की ओर से भजन, झांकी एवं विशाल भंडारा का आयोजन फुटरिया ओवर ब्रिज के नीचे आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को यादगार और रिकार्ड बनाने के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई। अयोध्या धाम से चलकर बाबा भदेश्वरनाथ के जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले कावड़ भक्तों के आवभगत और स्वागत के विशेष इंतजाम किए गएं है। सवा लाख कांवड़ भक्तों को भोजन और उनके आराम करने की व्यवस्था की गई है। भजन के लिए देश के जानेमाने भजन गायक हंसराज रघुवंशी एवं पकंज गोस्वामी को आमंत्रित किया गया है। लखनउ एवं रायबरेली के कलाकारों की झांकी होगी। चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूरी मेडिकल टीम रहेगी। दो किमी तक की रोड रोशनी से नहाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो सौ से अधिक सुरक्षा कर्मी रहेगें। माँ शक्ति सेवा संस्थान के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह उर्फ सुडडु एवं उपाध्यक्ष सिम्पी सिंह ने बताया कि भोलेनाथ की कृपा से कांवड़ भक्तों के लिए वह लोग 2009 से विशाल भंडारा सहित अन्य सुविधा की व्यवस्था करते आ रहे है। बताया कि 2009 में 500 सौ कांवड़ भक्तों की सेवा हुई, जो बढ़कर 2022 में 51 हजार पहुंच गया। यह कार्यक्रम 13 जुलाई एवं 14 जुलाई तक कार्यक्रम चलेगा।
बताया कि भोलेनाथ के आर्शीवाद से इस बार सवा लाख कांवड भक्तों के लिए भंडारा से लेकर उनके आराम करने सहित आवभगत करने की व्यवस्था गई है। कांवड़ भक्तों को आराम और भोजन करने और झांकी एवं भजन सुनने के लिए तीन पंडाल बनाए गए है। पहली बार भजन गायक हंसराज रघुवंशी अपने भजनों से क्षेत्र को भजनमय बनाएगे । इनका कार्यक्रम 14 जुलाई को होगा। 13 जुलाई को लखनउ और रायबरेली के कलाकारों के द्वारा भजन वा झांकी का कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरीश द्विवेदी, जगदम्बिका पाल एवं रविकिशन एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्राशुं दत्त द्विवेदी, हरैया के विधायक अजय सिंह और एमएलसी सुभाष यदुवंश रहेगें।