कावड़ मार्ग पर निकला 15 फिट का अजगर,कावड़ियों में मचा हड़कंप
बागपत में कांवड़ मार्ग में 15 फीट लंबा अजगर निकलने से कावड़ मार्ग से गुजर रहे कावड़ियों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद 15 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला बागपत वन क्षेत्र का है। जहां कावड़ मार्ग में एक 15 फुट लंबा अजगर निकलने से सिद्धपीठ परशुरामेश्वर मंदिर में जल लेकर जा रहे कावड़ियों में अफरातफरी के बाद हड़कंप मच गया ओर स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर दादरी के जंगलों में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम पूरे मार्ग पर नजर बनाए हुए हैं।