उप जिलाधिकारी हरैया व थाना छावनी पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर किया गया फूल बरसा
उपजिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र द्वारा और छावनी पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा को सफल सुरक्षित बनाने के लिए लगातार भ्रमण करते हुए कांवरियों के साथ चलकर उनका हौसला बढ़ाया गया, साथ ही साथ कांवरियों पर फूल वर्षा की गई , व जिन लोगों को दवा इलाज की आवश्यकता प्रतीत हुए उनको आवश्यक दवा दिया गया।
इस कठिन यात्रा में और शिव भक्त लगभग 80 किलोमीटर बिना चप्पल की यात्रा करता है यह बहुत ही कठिन यात्रा है उसको सबके द्वारा करना संभव नहीं हो पाता है सेवा से भी अच्छे फल प्राप्त होते हैं इस मान्यता के अनुसार हर व्यक्ति को कावड़ यात्रा को सफल सुखद बनाने में मदद करनी चाहिए।