अतीक अहमद मुख्तार अंसारी के बाद अब योगी सरकार के निशाने पर सबसे बड़ा माफिया हाजी इकबाल
माफिया अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसे बड़े माफियाओं के बाद योगी सरकार के निशाने पर यूपी का सबसे बड़ा खनन माफिया हाजी इकबाल आ गया है ।एक लाख के इनामी और भगोड़े पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को एक बार फिर से कोर्ट ने हाजिर होने का नोटिस दिया है।अवैध खनन ,दुष्कर्म, जमीन कब्जाने, धोखाधड़ी करने जैसे संगीन मुकदमों में पिछले एक साल से फरार चल रहे पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मिर्ज़ापुर में स्थित कोठी पर पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए ढोलनागड़े बजाए और मुनादी की गयी। हाजी इकबाल को जल्द से जल्द कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया ।, हाजी इकबाल पिछले एक साल से पुलिस की पकड़ से दूर है , हाजी इकबाल उसके सहयोगियों की अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की चल अचल सम्पतियो को योगी सरकार अपने कब्ज़े में ले चुकी है , इसके अलावा हाजी के चारो बेटो और भाइ को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।