संगम पर स्नान व इंजॉय करने गए पांच युवक डूबे, रेस्क्यू जारी
रविवार को देर शाम छात्रों का दो गुट संगम नोज पर स्नान व इंजॉय करने गए थे। छात्रों का एक गुट नाव पर सवार था तो दूसरा गुट बाहर इंजॉय कर रहे थे,तभी नाव तेज आंधी आने से बीच धारा में पलट गई।इसे देख दूसरा गुट बचाने के लिए कूद पड़े. इस दौरान दो गुटों के कुल 9 छात्र गहरे पानी में डूबने लगे. इससे आसपास नौका पर सवार लोगों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया।संगम पर मौजूद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की मदद से 4 युवकों को बचा लिया तो वहीं पांच युवक गहरे पानी में समा गए।पुलिस व एसडीआरएफ की टीम का 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन पांच युवकों का कुछ पता नहीं चल सका।5 छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही घाट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. रात होने के कारण सर्च अभियान में भी दिक्कत आने लगी। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला. बताया जाता है कि पानी में लापता सुमित सतना एमपी, विशाल मुंगेर बिहार, महेश्वर मऊ, उत्कर्ष सुल्तानपुर और अभिषेक सुल्तानपुर का बताया जा रहा है।छात्रों की डूबने की सूचना मिलते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की भीड़ भी संगम नोज पर जुट ग। इनमें से कुछ छात्र एनडीए तो कुछ एलएलबी की तैयारी कर रहे थे।वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना डूबने वाले छात्रों के परिजनों को दे दी गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं छात्रों के बीच शोक की लहर है।