सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर विजय चौक स्थिति ए डी मॉल में छात्र-छात्राओं ने स्टांप मोहर से बनाई कलाकृति
40 फिट लंबी आकृति में स्टैंप मोहर का ही किया गया इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 51 वे जन्मदिन के अवसर पर विजय चौक स्थित एडी मॉल में एस आर्ट के बैनर तले शिवम के नेतृत्व में उनकी टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 40 फीट लंबा आकृति बनाया। जिसमें स्टैंप मोहर से ही बनाया गया। इस आकृति को बनाने में लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया 7 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद छात्र-छात्राओं के इस ग्रुप ने सीएम योगी आदित्यनाथ की आकृति को बनाया । जिसमें वाइट पेपर पर स्टम्प मोहर के जरिए यह आकृति बनाकर कल यानी 5 जून को रामगढ़ताल क्षेत्र के बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में सीएम योगी आदित्यनाथ को यह उपहार स्वरूप भेंट करेंगे छात्र-छात्राओं के हौसले को देखते हुए एडी मॉल के मैनेजर शिवेंद्र दुबे ने भी अपने मॉल में इन बच्चों को आमंत्रित किया कि आप अपनी इस कला को यहां पर बनाएं जिससे यहां पर आने वाले लोग भी देख कर इसे प्रेरित होंगे। एडी मॉल के मैनेजर शिवेंद्र दुबे ने छात्र-छात्राओं के लिए जलपान की भी व्यवस्था की थी जिससे छात्र छात्राओं के हौसले मजबूत रहे।