बिजली के बड़े बकायेदारों पर प्रशासन की टेढ़ी नजर ,संपत्ति को किया गया कुर्क
वर्षों से विद्युत बिल के बकायेदारों की अब खैर नहीं, जी हां जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी हरैया गुलाबचंद के निर्देश पर नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह व विद्युत विभाग के संयुक्त टीम ने विद्युत बिल की वसूली शुरू कर दी है।जिसमें परशुरामपुर ब्लाक अंतर्गत सिकंदरपुर व देवनाथपुर में प्रशासन ने विद्युत बकायेदारों के घर वसूली का हंटर चलाया है ।विद्युत बिल वसूली से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।
नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर में तीन बड़े बकायेदारों के यहां वसूली की गई जिसमें दो बकायेदारों ने तत्काल भुगतान कर दिया तथा एक बकायेदार के सामान को कुर्क कर वसूली की गई ।साथ ही देवनाथपुर में तीन बकायेदारों ने भुगतान कर दिया है साथ ही कहा कि यह अभियान बृहद रूप से चलता रहेगा इसलिए आम जनमानस से मेरा अपील है कि जो भी विद्युत बिल के बकायेदार है वो समय रहते ही अपने बिल का भुगतान कर दें।