बांदा में लव जिहाद, नाबालिग को अगवाकर सूरत ले जाकर किया गैंगरेप, पीड़ित की आपबीती सुन परिजनों के होश उड़े
यूपी के बांदा में एक 16 वर्षीय किशोरी लव जेहाद का शिकार हो गई। अगवा कर उसे गुजरात ले जाकर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया। किसी तरह उसने 14 दिन बाद मां को मोबाइल फोन पर हकीकत बताई और खुद के गुजरात में होने की जानकारी दी। जिसके बाद वहीं रहने वाले उसके मामा ने तलाश की और घर पहुंचे। पीड़िता को 18 दिन बाद गुजरात से बहनोई गुरुवार सुबह लेकर पहुंचा। किशोरी के गायब होने के बाद पिता ने अज्ञात के खिलाफ 15 मई को अगवा का मुकदमा लिखाया था। उसे मुस्लिम युवक गुड्डू के प्रेमजाल में फंसाने वाली पड़ोसी मुस्लिम महिला थी। पीड़िता को बेचने की धमकी दी जा रही थी। सीओ ने बताया कि गुड्डू नामक युवक का नाम सामने आया है। अन्य के नामों का पता लगाकर प्राथमिकी में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
कस्बा के एक मोहल्ला की किशोरी 14 मई की शाम घर से मुख्य चौराहे के पास सब्जी खरीदने गई थी। तभी वह संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। पिता ने सभी संभावित जगहों पर तलाश की, कहीं पता नहीं चलने पर 15 मई 2023 को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
14 दिन बाद आया बेटी का फोन
पीड़िता के पिता ने बताया कि 14 दिनों बाद 28 मई को बेटी ने अपनी मां के मोबाइल फोन पर जानकारी दी थी कि उसे कुछ सुंघाकर गुड्डू अपने साथ के साथ गुजरात ले आया है। वह इस समय गणेश नगर सूरत में है, इसके बाद फफक कर रोने लगी और बचाने की गुहार लगाई थी।
कपड़े की दुकान में काम करता है आरोपित मुस्लिम गुड्डू
गुरुवार सुबह सूरत से अपने घर पहुंची पीड़िता ने बताया कि करतल मार्ग पर स्थित एक रेडीमेड दुकान में काम करने वाला पन्ना जिले के बरौली निवासी गुड्डू खां एक अन्य युवक के साथ उसे 14 मई की शाम छह बजे चौराहा में सब्जी लेते समय मिले थे। गुड्डू ने मुंह पर रुमाल लगाया था, उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है।
नशीला पदार्थ मिलाकर रातभर रखा बेहोश
पीड़िता ने बताया कि होश आने पर उसने खुद को कालिंजर में पाया। उसके बाद दोनों युवक रात में उसे अपने गांव बरौली ले गए थे, जहां खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह रातभर बेहोश रही। सुबह होश आने पर उसने खुद को अतर्रा रेलवे स्टेशन पर पाया।